Your basket is currently empty!
कोई भी मौका हाथ से ना जा पाए (कहानी)
कोई भी मौका हाथ से ना जा पाए (कहानी)
एक बार की बात है, एक किसान था। जिसकी एक बहुत ही सुंदर कन्या थी। एक दिन एक नौजवान लड़का उस कन्या से शादी का प्रस्ताव लेकर किसान के पास पहुंचा। उस समय किसान खेत में काम कर रहा था।
किसान ने लड़के की ओर देखा और बोला- बेटा तुम खेत में जाकर खड़े हो जाओ, मैं एक एक करके तीन बैल छोडूंगा यदि तुम इन तीनों बैलों में से किसी एक की भी पूछ पकड़ने में कामयाब हो जाओगे तो मैं तुम्हारा विवाह अपनी पुत्री से कर दूंगा।
शर्त बहुत आसान थी इसलिए नौजवान लड़के ने एक प्यारी सी मुस्कान देते हुए किसान की शर्त कबूल ली और लड़का पूछ पकड़ने की मुद्रा में खेत में जाकर खड़ा हो गया। किसान ने दरवाजा दरवाजा खोला जिसमें से एक विशाल और भयंकर बैल बाहर निकला। बैल को देखकर लड़का भयभीत हो गया।
उसने इतना विशाल बैल आज तक नहीं देखा था तभी उसने फैसला किया कि वह इस बैल की पूछ नहीं पकड़ेगा बल्कि दूसरे बैल का इंतजार करेगा। यह सोचकर लड़का एक हो गया और बैल उसके पास से होकर गुजर गया। किसान ने दूसरा दरवाजा खोला लेकिन यह क्या इस बार तो पहले से भी विशाल और भयंकर बैल था।
भय के मारे वह सोचने लगा कि इससे तो पहले वाला ही ठीक था। लड़के ने इसे भी छोड़ देने की सलाह बनाई और वह बैल भी लड़के के पास से आकर गुजर गया। अंत में किसान ने तीसरा दरवाजा खोला इस पर लड़के के चेहरे पर मुस्कान दौड़ पड़ी क्योंकि अबकी बार उसके सामने पतला दुबला और मरियल बैल था।
लड़के ने उसकी पूंछ सही से पकड़ने के लिए मुद्रा बनाई और जैसे ही बैल उसके पास पहुंचा लड़के ने देखा कि उस बैल की तो पूछ ही नहीं है।दोस्तों कुछ इसी प्रकार की हमारी जिंदगी है, जिसमें अवसर आते हैं और हमारी आंखों के आगे से चले जाते हैं। यह हमारा भय ही है कि हम उन्हें पहचान नहीं पाते और डर कर बैठ जाते ।
हमेशा प्रथम अवसर को हासिल करने का प्रयास करना चाहिए, क्या पता वह अवसर दुबारा नहीं मिले।
नोट कहानी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और जिस भी विषय पर कहानी चाहिए कमेन्ट में जरूर बताएं धन्यवाद 👍😊🙏
![LifeChangingThoughtsByReemaSrivastava](https://i0.wp.com/gyanbajar.com/wp-content/uploads/2023/10/FB_IMG_1696994440130-2.jpg?resize=100%2C100&ssl=1)
Follow 👉 this Blog ऐसे ही पोस्ट /व / Reels को देखने के लिए हमें फॉलो करें 👈🙏
#Motivationalstories,
#HindiKahaniyan,
#storyinhindi,
#gyanbajar
#Trandingreels
#हिंदीकहानी, #reelsviral #reelsindia #reelsvideo #reelsfb, #reels
Leave a Reply