Your basket is currently empty!
कामयाबी के लिएअनुशासनऔरअनुशासन के लिए आदतें बनना
कामयाबी के लिए अनुशासन और अनुशासन के लिए आदतें बनाना बहुत जरूरी है।
जेएफ कैनेडी (J.F. Kennedy) ने एक बार अपनी सपीच में कहा था- आप अपनी आदतों से ही बनते हैं। अमीर आदतें आपको अमीर इंसान बनाएंगी और गरीब आदतें आपको गरीब इंसान बनाएंगी।
इसलिए अगर आपको कामयाबी हासिल करनी है तो आपको अच्छी आदतें बनानी होंगी।
आप अपने अनुशासन का इस्तेमाल कर के अच्छी आदतें बना सकते हैं। आदतें बनाना इतना भी मुश्किल काम नहीं है जितना आप सोचते हैं। बस आप किसी काम को रोज़ कीजिए और देखते ही देखते वो आपकी आदत बन जाएगी।यही आदत आपको एक दिन सफलता की ऊँचाइयों पर ले जाएगी।
माइकर फेल्प्स (Michael Phelps) ने जब ओलम्पिक में 8 गोल्ड मेडल्स जीते तो एक रिपोर्टर ने उनसे कहा – क्या आप ये बात मानते हैं कि आज का दिन आपकी जिन्दगी का सबसे भाग्यशाली दिन है? इस पर माइकल ने कहा- आप 10 साल तक रोज एक दिन में 10 घंटे तैरने की प्रैक्टिस कीजिए, आप भी 8 मेडल्स जीत सकते हैं। इसमें भाग्य का कोई काम नहीं है।
इसी तरह एक अच्छी आदत आपको भी उन ऊँचाइयों तक ले जा सकता है जहाँ तक लोगों की नज़रें भी नहीं पहुँचती।
आदते बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप शुरुआत करें। उन्हें बनाए रखना इतना मुश्किल नहीं होता जानता उन्हें बनाना। एक बार आपने किसी आदत को बनाना शुरू कर दिया तो आगे चलकर वो काम आपके लिए आसान हो जाएगा और फिर आप अपना फोकस किसी दूसरी आदत को बनाने में लगाइए।
अपने अनुशासन का इस्तेमाल कर आप अच्छी आदतें बना सकते हैं जो आपको कामयाबी की तरफ ले जाएगी।
Follow 👉 this Blog ऐसे ही पोस्ट /व / Reels को देखने के लिए हमें फॉलो करें 👈🙏
#Motivationalstories,
#HindiKahaniyan,
#storyinhindi,
#gyanbajar
#Trandingreels
#हिंदीकहानी, #reelsviral #reelsindia #reelsvideo #reelsfb, #reels
Leave a Reply